|
'इसराइल को आत्मरक्षा का अधिकार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रनतीसी की हत्या पर दुनिया भर से प्रतिक्रिया आ रही है. लेकिन अमरीका ने इसराइल की कार्रवाई की निंदा नहीं की है. व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि इसराइल को हमास जैसे चरमपंथी संगठनों से आत्मरक्षा का अधिकार है. दूसरी ओर इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने कहा है कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ इसराइल की कार्रवाई जारी रहेगी. शेरॉन ने रनतीसी की हत्या के लिए अपने सैनिकों को बधाई दी और स्पष्ट किया कि ग़ज़ा से यहूदी बस्तियों को हटाने की प्रस्तावित योजना पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. अमरीका ने अपने बयान में इतना ज़रूर कहा कि इसराइल को ऐसी कार्रवाई करने से पहले इसके नतीजों के बारे में सावधानीपूर्वक सोच-विचार कर लेना चाहिए. अमरीका पहले भी कहता रहा है कि इसराइल को आत्मरक्षा में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का अधिकार है. बयान में व्हाइट हाउस ने मध्य पूर्व विवाद से जुड़े हर पक्ष से अधिकतम संयम बरतने की अपील भी की गई है. इसराइली विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है आतंकवादी कार्रवाइयों के लिए ज़िम्मेदार एक व्यक्ति का ख़ात्मा किया गया है. हमास के एक प्रमुख नेता इस्माइल हानिया ने कहा है कि इसराइल की इस कार्रवाई का बदला लिया जाएगा. उल्लंघन लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि इसराइली कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मध्यपूर्व में और हिंसा भड़क सकती है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने इस तरह की कार्रवाई को ग़ैरक़ानूनी और अन्यायपूर्ण कहा है. स्ट्रॉ ने कहा कि इस तरह के हमले से किसी का कोई फ़ायदा नहीं होने वाला. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने इसराइल की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और कहा कि इसराइल आतंक का राज चला रहा है. फ़लस्तीनी कैबिनेट मंत्री साएब एराकात ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया, "यह स्पष्ट हो गया है कि फ़लस्तीनियों को पहले से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की आवश्यकता है." अरब लीग के प्रवक्ता होसाम ज़ाकी ने कहा कि संगठन इसे 'आतंकवादी कार्रवाई'मानते हुए इसकी कड़ी आलोचना करता है. फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात ने हमास नेता की हत्या की घोर भर्त्सना की है, जबकि फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री अहमद कुरई ने कहा है कि यह इसराइल को अमरीका के ताज़ा समर्थन का परिणाम है. मिस्र के विदेश मंत्री अहमद माहेर ने कहा है कि ताज़ा हमले से इसराइल के लक्ष्यों पर सवाल खड़ा हो जाता है. यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के प्रमुख हाविए सोलाना ने रनतीसी की हत्या को अवैध बताया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||