BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 मार्च, 2004 को 14:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रनतीसी का जीवन परिचय
अब्दुल अज़ीज़ रनतीसी
शेख़ यासीन की हत्या के बाद रनतीसी हमास के प्रमुख बने थे
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के नेता अब्दुल अज़ीज़ रनतीसी इसराइल के साथ किसी तरह के समझौते के सबसे बड़े विरोधी थे.

वे लगातार इस बात का समर्थन करते रहे कि फ़लस्तीनियों को इसराइल का हर तरीक़े से विरोध करने का अधिकार है चाहे वह आत्मघाती हमले ही क्यों ना हों.

आत्मघाती हमलों के बारे में उनका कहना था, "यह आतंकवाद नहीं है. यह तो इसराइल के आतंकवाद का जवाब है".

हमास के संस्थापक

रनतीसी ख़ुद को हमास के सात संस्थापकों में से एक बताते थे.

मगर वरीयता के मामले में रनतीसी को हमास के संस्थापक नेता शेख़ अहमद यासीन के बाद दूसरे नंबर का नेता माना जाता था.

मार्च 2004 में एक इसराइली हवाई हमले में शेख़ यासीन की हत्या के बाद रनतीसी हमास के प्रमुख बनाए गए थे.

2003 में रनतीसी की हत्या का भी वैसा ही प्रयास हुआ था जिसमें शेख़ यासीन की जान चली गई.

बाल रोग चिकित्सक

रनतीसी का जन्म 1947 में हुआ था और वे पेशे से बाल रोग चिकित्सक थे.

1970 में मिस्र में पढ़ाई करते समय वे मुस्लिम ब्रदरहुड नाम के इस्लामी आँदोलन की ओर आकर्षित हुए जिसपर मिस्र में प्रतिबंध लगा हुआ था.

मगर हमास के जन्म के बाद वे उसके नेता के तौर पर 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक के आरंभ में सुर्खियों में आए.

फ़लस्तीनियों के पहले सशस्त्र विद्रोह या इंतिफ़ादा के समय इसराइली सेना ने उन्हें कई बार पकड़ा और एक बार तो वे लगभग ढाई साल तक जेल में बंद रहे.

1992 में उन्हें 400 से भी अधिक इस्लामी चरमपंथियों के साथ लेबनान निर्वासित कर दिया गया.

फ़लस्तीनियों के मतभेद

मगर गज़ा वापस आने के बाद यासिर अराफ़ात के फ़लस्तीनी प्रशासन को वे रास नहीं आए और फ़लस्तीनी अधिकारियों ने 1998 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.

रनतीसी ने कई फ़लस्तीनी अधिकारियों को हटाए जाने की माँग की थी.

वे फ़लस्तीनी प्रशासन की लगातार आलोचना करते रहे और रोडमैप यानी शांति योजना को लेकर वे फ़लस्तीनी नेतृत्व पर इसराइल से समझौता करने का आरोप लगाते रहे.

जून 2003 में फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री महमूद अब्बास उर्फ़ अबू माज़िन ने जोर्डन में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन के साथ एक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था और इसे लेकर रनतीसी ने अबू माज़िन की काफ़ी आलोचना की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>