|
बुश ने सहयोगियों से अपील की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपने सहयोगी देशों से अनुरोध किया है कि वे "आतंकवाद के ख़िलाफ़ उनकी लड़ाई" में उनका साथ ना छोड़ें. बुश ने कहा है कि नृशंस हत्यारों को स्वतंत्र दुनिया की इच्छा शक्ति को हिलाने की इजाज़त क़तई नहीं दी जानी चाहिए. स्पेन में पिछले सप्ताह हुए बम विस्फोटों के बारे में बुश ने कहा कि ऐसी चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए यह ज़रूरी है कि देश अपना इरादा पक्का करें और आतंकवाद को कामयाब नहीं होने दें. बुश ने हालाँकि स्पेन में गत रविवार को हुए चुनाव का ज़िक्र नहीं किया जिसमें देश की सोशलिस्ट पार्टी ने सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल किया. लेकिन वाशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बुश प्रशासन स्पेन के नतीजों से हक्काबक्का रह गया है. यह पार्टी इराक़ पर हमला करने में सहयोग देने के स्पेन सरकार के फ़ैसले का विरोध करती रही है. ग़ौरतलब है कि इराक़ पर हमला करने वाले गठबंधन में स्पेन भी शामिल रहा है और उसके सैनिक इराक़ में तैनात भी हैं. स्पेन के नए प्रधानमंत्री ने यह ऐलान भी कर दिया है कि वे इराक़ से अपने सैनिक जल्दी ही वापस बुला लेंगे. इस गठबंधन में अमरीका के अन्य सहयोगी डेनमार्क और नीदरलैंड और कुछ अन्य देशों ने कहा है कि इराक़ में अपने सैनिक तैनात रखेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||