|
स्पेन में सत्ता परिवर्तन, सोशलिस्ट जीते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में हुए आम चुनाव में विपक्षी पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की है. सत्ताधारी पॉपुलर पार्टी ने मतगणना पूरी होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली है और सोशलिस्ट पार्टी को जीत पर बधाई दी है. स्पेन में मतदान से चार दिन पहले भयानक बम विस्फोट हुए थे जिनमें 200 लोग मारे गए थे. मैड्रिड से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सत्ताधारी दल की हार की एक प्रमुख वजह बमकाँड के बाद सरकार के रूख़ की हुई आलोचना हो सकता है. स्पेन सरकार ने मतदान से ठीक पहले ये माना कि हमले के पीछे अल क़ायदा का हाथ हो सकता है. लेकिन विस्फोट के बाद बार-बार सरकार इस बमकाँड के लिए स्पेन के अलगाववादी दल एटा को ज़िम्मेदार ठहरा रही थी. भारी मतदान इससे पहले रविवार को स्पेनवासियों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अधिकारियों ने बताया कि इस बार मतदान में चार साल पहले हुए चुनाव से भी ज़्यादा मतदाताओं ने हिस्सा लिया. शुरूआती रिपोर्टों के अनुसार सोशलिस्ट पार्टी ने 43 प्रतिशत मत हासिल किए हैं जबकि पॉपुलर पार्टी को 38 प्रतिशत मत मिले. अधिकारियों के अनुसार 2000 में 55.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था जबकि इस वर्ष 62.9 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान से ठीक तीन दिन पहले गुरूवार को मैड्रिड में बम धमाके हुए थे जिसमें 200 लोग मारे गए थे. जाँच इस बात की जाँच चल रही है कि विस्फोट के पीछे किसका हाथ है. स्पेन के गृहमंत्री आंखेल असिबिस ने कहा है कि विस्फोट से अल क़ायदा का संबंध होने की बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.. उन्होंने बताया कि एक टेप में अल क़ायदा के प्रवक्ता होने का दावा करनेवाले व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. रविवार को मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले अधिकारियों ने एक वीडियो टेप बरामद होने की बात की थी जिसमें कथित रूप से अल-क़ायदा के एक प्रवक्ता का संदेश है. विस्फोट की जाँच के सिलसिले में पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें तीन मोरक्को के नागरिक हैं जबकि दो भारतीय मूल के स्पेन निवासी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||