BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2003 को 15:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में अमरीकी हेलिकॉप्टर पर हमला
इराक़ में अमरीकी ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर
हेलिकॉप्टर धू-धू कर जलने लगा

इराक़ में एक अमरीकी हेलिकॉप्टर पर शनिवार को संभवतः रॉकेटों से हमला किया गया है जिसके बाद उसमें आग लग गई और ज़मीन पर आ गिरा.

इस हमले में कम से कम पाँच अमरीकी सैनिकों के घायल होने की ख़बर है.

इराक़ की राजधानी बग़दाद से क़रीब 175 किलोमीटर उत्तर में तिकरित के पास किए गए इस हमले में हेलिकॉप्टर धू-धू कर जलने लगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपने फ़ोटोग्राफ़र के हवाले से कहा है कि एक अमरीकी सैनिक अड्डे के पास हुए इस हमले में उसने हेलिकॉप्टर के गिरने से पहले धमाकों की आवाज़ें सुनीं.

रॉयटर्स ने एक अमरीकी सैन्य प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि हेलिकॉप्टर गिरने के बाद उस पर रॉकेटों से हमला किया गया.

अमरीकी ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर
पाँच सैनिक घायल हुए हैं

प्रवक्ता ने इस हमले में पाँच अमरीकी सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की है और उन सभी घायलों को सुरक्षित हेलिकॉप्टर से निकाल लिया गया है.

एक अमरीकी सैनिक का कहना है कि उस हेलिकॉप्टर के साथ उड़ रहे एक अन्य ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर ने घायल सैनिकों को बचाया.

समाचार एजेंसी एएफ़पी का कहना है कि हेलिकॉप्टर के गिरने से पहले धमाकों और गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं जिसके बाद हेलिकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं.

तिकरित को पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृहनगर कहा जाता है और अमरीका के रक्षा उपमंत्री पॉल वोल्फ़िट्ज़ ने शनिवार सुबह इस जगह का दौरा किया था.

जबकि हेलिकॉप्टर पर यह हमला स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद चार बजे हुआ.

तिकरित के आस-पास अमरीकी सैनिकों पर पिछले क़रीब तीन सप्ताह में काफ़ी हमले हुए हैं जिनमें अनेक अमरीकी सैनिक मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>