BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2003 को 02:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ के लिए धन जुटाने में कठिनाइयाँ
इराक़ में पुनर्निर्माण
इराक़ में पुनर्निर्माण की प्रक्रिया तेज़ करने की कोशिशें चल रही हैं

इराक़ के पुनर्निर्माण के लिए धन जुटाने को लेकर स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बैठक शुरु हो गई है.

अमरीकी अधिकारियों ने इस बैठक से काफ़ी उम्मीदें बाँध रखी हैं.

संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक के एक आकलन के अनुसार इराक़ के पुनर्निर्माण के लिए अगले चार साल में लगभग 56 अरब डॉलर की ज़रूरत होगी.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने बैठक की शुरुआत में कहा, "इराक़ में बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण की ज़रूरत है और युद्ध के बाद इराक़ में सुरक्षा सबसे अहम प्राथमिकता है."

उन्होंने कहा कि ये इराक़ियों के लिए उम्मीद की घड़ी है लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आश्वासन की ज़रूरत है कि देश में लोकतंत्र कायम करने में उनकी मदद की जाएगी.

खाड़ी के देशों ने फ़िलहाल मदद का कोई वायदा नहीं किया है. फ़्रांस, जर्मनी जैसे देश जो युद्ध के ख़िलाफ़ थे, पुनर्निर्माण के लिए धनराशि देने में हिचकिचा रहे हैं.

वॉशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता जॉन लाइन के अनुसार अमरीका के लिए चुनौती काफ़ी मुश्किलें खड़ी करने वाली है.

 इराक़ में बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण की ज़रूरत है और युद्ध के बाद इराक़ में सुरक्षा सबसे अहम प्राथमिकता है

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान

अभी कुछ ही सप्ताह पहले तक लग रहा था कि मैड्रिड में होने वाला ये सम्मेलन अमरीका को उलझन में डालने वाला हो सकता है क्योंकि दुनिया के बाक़ी देशों की ओर से इराक़ के लिए बहुत ही कम धन दिया जा रहा था.

दानकर्ता

अमरीका के अलावा जो बड़े दानकर्ता देश सामने आए हैं उनमें जापान का नाम प्रमुख है जिसने लगभग डेढ़ अरब डॉलर देने का वादा किया है.

ब्रिटेन ने 90 करोड़ डॉलर देने की बात कही है.

जो भी देश अब धन देना चाहते हैं उनके लिए इंतज़ाम किया गया है कि वे धनराशि नए ट्रस्ट को दे सकते हैं जिससे वे यह कह सकें कि वे एक अंतरराष्ट्रीय संस्था को धन दे रहे हैं न कि अमरीकियों को.

इसी तरह संयुक्त राष्ट्र का नया प्रस्ताव सहायता की अंतरराष्ट्रीय कोशिशों को और समर्थन देता है.

इसलिए अब अमरीका का ये कहना है कि ये सम्मेलन काफ़ी सफल होगा भले ही ऑकड़ों को लेकर कुछ मतभेद हों.

सम्मेलन में एक बड़ा सवाल ये होगा कि जितना भी धन देने की घोषणा कर दी जाए मगर असल में कितना धन दिया जाता है.

साथ ही ये भी देखना होगा कि मैड्रिड में इकट्ठा हो रहे देशों को धन देने के लिए मनाने में कितना समय लगेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>