BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 अक्तूबर, 2003 को 16:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट: सुरक्षा व्यवस्था में खामी
अमरीकी सैनिक
इराक़ में लगातार हमले हो रहे हैं

संयुक्त राष्ट्र ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की सुरक्षा स्थिति पर रिपोर्ट जारी की है और इसमें वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है.

अगस्त में बग़दाद स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बम धमाका हुआ था जिसमें 22 लोग मारे गए थे.

उसके बाद सुरक्षा स्थिति संबंधी ये रिपोर्ट तैयार की गई.

 संयुक्त राष्ट्र के दुनियाभर के दफ़्तरों में ये कमी नज़र आ

संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

फिनलैंड के पूर्व राष्ट्रपति मार्ती अहतिसारी की देखरेख में तैयार इस रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र की अपनी ही सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना की गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बग़दाद में सुरक्षा व्यवस्था में खामी थी और वह पर्याप्त नही थी.

इसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के दुनियाभर के दफ़्तरों में ये कमी नज़र आती है.

इसमें संयुक्त राष्ट्र को सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाने के लिए कहा है.

सुरक्षा में कमी

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सद्दाम हुसैन की सत्ता के पतन के बाद संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की वापसी से पहले सुरक्षा की कोई समीक्षा नहीं की गई.

रिपोर्ट में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी कब्ज़ा करनेवाले देशों की बात दोहराई गई है लेकिन साथ ही कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रबंधकों ने दो बार संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय से सुरक्षा कम करने और सड़कों से नाके हटाने के लिए कहा था.

लेकिन उन्होंने कोई अन्य वैकल्पिक सुरक्षा का अनुरोध नहीं किया था.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा प्रबंधकों ने इराक़ के प्रतिनिधि सर्गेयो डे मेलो से अपना दफ़्तर ज़्यादा सुरक्षित जगह स्थानांतिरत करने को कहा था.

लेकिन उन्होंने इस अनरोध को ठुकरा दिया और बाद में बम हमले वे और 21 अन्य लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>