|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका इराक़ पर मतदान टालने को राज़ी
अमरीका संयुक्त राष्ट्र में इराक़ के भविष्य के संबंधी अपने प्रस्ताव पर होने जा रहे मतदान को टालने के लिए राज़ी हो गया है. रूस ने अमरीका प्रस्ताव को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया था. रूस ने कहा था कि इराक़ के भविष्य के बारे में अमरीका के प्रस्ताव पर तब तक मतदान नहीं हो सकता जब तक कि रूस, जर्मनी और फ़्रांस के राष्ट्राध्यक्षों की बातचीत नहीं हो जाती. ये तीनों नेता कॉन्फ्रेंस फ़ोन के ज़रिए गुरुवार को बात कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत सर्गेई लवरोफ़ ने कहा कि तीनों देशों ने प्रस्ताव पर कई संशोधन रखे थे और उन पर ध्यान दिया गया है. उनका कहना था कि लेकिन तीनों नेता एक संयुक्त प्रतिक्रिया तैयार करना चाह रहे हैं. रूस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान के लिए नहीं रखा जाना चाहिए. आपत्ति अमरीका इस प्रस्ताव के तहत इराक़ में शांति स्थापित करने के लिए अन्य देशों की सेनाओं की तैनाती और वहाँ पुनर्निर्माण के लिए धनराशि चाहता है.
रूस चिंतित है कि संयुक्त राष्ट्र की इराक़ में राजनीतिक भूमिका क्या होगी और अंतरराष्ट्रीय शांति सेना की क्या ज़िम्मेदारी होगी. मंगलवार को रूस, फ़्रांस और जर्मनी ने अमरीकी प्रस्ताव के मसौदे में संशोधन के लिए छह संशोधन पेश किए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||