|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रस्ताव पर मतदान चाहता है अमरीका
अमरीका ने कहा है कि वह इराक़ के संबंध में अपने प्रस्ताव पर बुधवार को सुरक्षा परिषद में मतदान करवाएगा. इस प्रस्ताव में इराक़ के भविष्य के बारे में चर्चा की गई है. मतदान करवाने की घोषणा से पहले अमरीका ने इस प्रस्ताव की संशोधित प्रतियाँ जारी कीं. इसमें रूस, जर्मनी और फ़्रांस के सुझाव पर कुछ बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा परिषद के सदस्यों में इस प्रस्ताव के बारे में देर तक चर्चा हुई. नई प्रति में इराक़ी जनता को उनका शासन सौंपे जाने के बारे में किसी निश्चित तारीख़ का ज़िक्र नहीं किया गया है. रूस, जर्मनी और फ़्रांस की ये प्रमुख माँग थी. अन्नान की चेतावनी
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने अमरीका को आगाह किया था कि अमरीका जब तक इराक़ में अपना कब्ज़ा बनाए रखेगा तब तक वहाँ विरोध बढ़ता ही रहेगा. कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि इराक़ पर अमरीका का संशोधित प्रस्ताव पहले वाले प्रस्ताव से ज़्यादा अलग नहीं है. लेकिन उन्होंने माना कि इस संशोधित प्रस्ताव में उनके कुछ सुझावों पर ध्यान दिया गया है ताकि इस मुद्दे पर कोई प्रगति हो सके. दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक और जर्मनी के राष्ट्रपति गेरहार्ड श्रोएडर से टेलीफ़ोन पर बात की है. बातचीत में तीनों नेताओं में यह सहमति को गई है कि अमरीका के संशोधित इराक़ प्रस्ताव पर अब भी बातचीत हो सकती है. दरअसल अमरीका के इराक़ प्रस्ताव पर सहमति न होने के कारण इसमें कुछ संशोधन किया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||