BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अक्तूबर, 2003 को 23:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ प्रस्ताव का जर्मनी और फ़्रांस ने स्वागत किया
इराक़ के पुनर्निर्माण की चर्चा
इराक़ के पुनर्निर्माण के संबंध में प्रस्ताव

इराक़ के राजनीतिक और आर्थिक पुनर्निर्माण के बारे में अमरीकी प्रस्ताव के मसौदे पर फ़्रांस और जर्मनी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

इस प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा होनी है.

एक ओर जहाँ इराक़ संबंधी अमरीका के प्रस्ताव का फ़्रांस और जर्मनी के प्रस्ताव का स्वागत किया है.

 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को रूस के संशोधनों पर ध्यान देना चाहिए

रूसी प्रवक्ता

प्रस्ताव के मसौदे में इराक़ी शासकीय परिषद के लिए नया संविधान बनाने और उसके बाद चुनाव कार्यक्रम पेश करने की तारीख़ 15 दिसंबर निर्धारित की गई है.

संवाददाता का कहना है कि लेकिन इसमें अंतरिम सरकार को प्रभुसत्ता सौंपने की बात नहीं कही गई है जबकि उसे संविधान के निर्माण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

शुरुआत में अमरीका प्रस्ताव को ज़रूरी समर्थन न मिल पाने के कारण इस प्रस्ताव में संशोधन किया गया है.

पहले के प्रस्ताव का सुरक्षा परिषद के कुछ सदस्यों के अलावा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने भी निंदा की थी और कहा था कि इससे इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका नहीं बढ़ेगी.

अमरीका इस प्रस्ताव के माध्यम से इराक़ में शांति रक्षक सैनिक भेजना चाहता है और वहाँ पुनर्निर्माण भी कराना चाहता है.

प्रगति

फ़्रांस के विदेश मंत्री डोमिनिक डी विलेपाँ ने कहा है कि नए प्रस्ताव में कुछ प्रगति हुई है.

जैक स्ट्रॉ को उम्मीद है कि प्रस्ताव पर इस हफ़्ते मतदान हो जाएगा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने बैठक में उम्मीद जताई कि इस सप्ताह इस प्रस्ताव पर मतदान हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि संशोधनों में कई देशों की आपत्तियों का ख़्याल रखा गया है.

संयुक्त राष्ट्र चाहता है कि पहले इराक़ में चुनाव हों फिर वहाँ संविधान बने लेकिन अमरीका चाहता है कि संविधान बनने के बाद ही वहाँ चुनाव हों.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>