|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में समानांतर सरकार
इराक़ में एक शिया नेता ने अमरीकी नीतियों से ख़फ़ा होकर अपनी एक समानांतर सरकार के गठन की घोषणा की है. बीबीसी से बातचीत में शिया नेता मुक़तदा अल सद्र ने कहा कि उनकी सरकार इराक़ी शासकीय परिषद के समानांतर ही काम करेगी. ग़ौरतलब है कि अंतरिम परिषद का गठन अमरीका ने किया है. मुक़तदा अल सद्र ने दावा किया समानांतर सरकार चलाने के लिए उन्हें पर्याप्त समर्थन हासिल है. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी समानांतर सरकार के लिए उन पड़ोसी देशों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे जिन्होंने इराक़ में अपने सैनिक नहीं भेजे हैं. विरोध अल सद्र ने कहा कि वह शासकीय परिषद और इराक़ में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति का भी विरोध किया है. शनिवार को अल सद्र के समर्थक समानांतर सरकार के प्रति समर्थन ज़ाहिर करने के लिए भारी संख्या में पवित्र नगर नजफ़ में जमा हुए. पहली बार शुक्रवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में उन्होंने समानांतर सरकार के गठन की घोषणा की थी. अल सद्र शिया चरमपंथी संगठन मेहदी आर्मी के प्रमुख हैं. माना जाता है कि इराक़ी शासकीय परिषद में शामिल नहीं किए जाने के कारण वह नाराज़ हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||