|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में दो अमरीकी सैनिकों की मौत
अमरीकी सेना के अनुसार बग़दाद में घात लगाकर किए गए एक हमले में उनके दो सैनिक मारे गए हैं और चार अन्य घायल हो गए हैं. गुरूवार की शाम को ये हमला तब हुआ जब ये सैनिक शहर के सदर इलाक़े में गश्त लगा रहे थे. इसी इलाक़े में गुरूवार को दिन में एक पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें नौ लोग मारे गए थे. इसके साथ ही इराक़ में मई के बाद से मारे जाने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यु बुश ने इस साल मई में इराक़ में सद्दाम हुसैन की सत्ता के ख़िलाफ़ शुरू किए गए सैनिक अभियान की समाप्ति की घोषणा की थी. तनाव बग़दाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गुरूवार के हमले के बाद से सारी रात शहर में तनाव रहा. उसने बताया कि अमरीकी सेना बम हमले के बारे में पता लगाने के लिए व्यापक रूप से जाँच कर रही थी. संवाददाता के अनुसार सैनिक घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे जिसके कारण स्थानीय लोगों में नाराज़गी थी. एक जगह तो अमरीकी सैनिकों और एक शिया मौलवी के पहरेदारों के बीच गोलीबारी भी हुई. संवाददाता का ये भी कहना है कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि अमरीकी सैनिकों पर हमलों के पीछे शिया लोगों का हाथ है मगर शिया लोग ये समझते हैं कि गठबंधन के सैनिक उनकी रक्षा करने में नाक़ाम रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||