|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में कार बम फटा, छह की मौत
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक कार बम विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए हैं. मरने वालों में कई इराक़ी पुलिसकर्मी शामिल हैं. इराक़ी शासकीय परिषद के सदस्य मुवफ़्फ़क अल-रुबाई विस्फोट में घायल हो गए. रविवार को यह विस्फोट एक होटल के बाहर हुआ जिसका इस्तेमाल इराक़ में अंतरिम अमरीकी प्रशासन से जुड़े अधिकारी करते रहे हैं. टक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज़ रफ़्तार में एक कार होटल के बाहर खड़े किए गए कंक्रीट के अवरोध से जा टकराई.
इस टक्कर के बाद एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ जिससे होटल के ग्राउंड फ़्लोर में आग लग गई. काले धुएँ के बादल मीलों दूर से दिखाई दे रहे हैं. हताहतों में कई इराक़ी पुलिसकर्मी शामिल हैं जो भवन की सुरक्षा में लगे थे. हाल के दिनों में बग़दाद में कई कार बम हमले हुए हैं. पिछले सप्ताह एक पुलिस स्टेशन पर हुए कार बम हमले में नौ लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||