BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2003 को 03:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मदद के वायदों का स्वागत किया
इराक़ में बिजली की सपलाई
अमरीका और विश्व बैंक के अनुसार पुनिर्निर्माण के लिए 56 अबर डॉलर की ज़रूरत है

इराक़ के अधिकारियों ने देश के पुनर्निर्माण के लिए धन जुटाने के मामले पर मैड्रिड में हुई बैठक में जो वायदे किए गए हैं उन पर संतोष ज़ाहिर किया है.

सम्मेलन में जापान और यूरोपीय संघ ने आर्थिक मदद का वादा किया है.

कुल मिलाकर इराक़ को 13 अरब डॉलर देने की बात कही गई है.

अमरीका पहले ही 20 अरब डॉलर देने का वादा कर चुका है लेकिन इराक़ को पुनर्निर्माण के लिए कुल 56 अरब डॉलर का ख़र्च आँका गया है.

इस तरह अब भी 33 अरब डॉलर की कमी पड़ रही है.

जापान की सरकार ने कुल पाँच अरब डॉलर देने की घोषणा की है.

मदद राशि (डॉलर में)
जापान- अनुदान और ऋण के रूप में पाँच अरब
कुवैत- 50 करोड़
सऊदी अरब- ऋण के 50 करोड़, निर्यात ऋण के 50 करोड़
इटली- 23 करोड़ 20 लाख
यूरोपीय संघ- 81 करोड़ 20 लाख
स्लोवाकिया- दो लाख 90 हज़ार
चीन- दो करोड़ 42 लाख
विश्व बैंक- तीन अरब से पाँच अरब
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष- चार अरब 35 करोड़

कुवैत ने 50 करोड़ डॉलर देने की बात कही है जबकि सऊदी अरब भी ऋण के रूप में 50 करोड़ और निर्यात ऋण के रूप में 50 करोड़ डॉलर देगा.

यूरोपीय संघ की ओर से 81 करोड़ 20 लाख डॉलर देने की बात कही गई है जबकि यूरोपीय संघ का अध्यक्ष इटली लगभग 23 करोड़ डॉलर देगा.

विश्व बैंक की ओर से तीन से पाँच अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से अगले तीन वर्षों में लगभग साढ़े चार अरब डॉलर दिए जाने हैं.

जापान में विरोध

लेकिन जापान में कई लोगों ने इस मदद का ये कहते हुए विरोध किया है कि जापान ख़ुद ही आर्थिक मंदी के दौर से गुज़र रहा है.

ये आधिकाँश आर्थिक मदद अगले चार साल में कम व्याज वाले छोटे-छोटे ऋणों के रूप में दी जाएगी.

जापान में आर्थिक मंदी
घरेलू आर्थिक मंदी को कारण बताते हुए कई जापानी इस मदद का विरोध कर रहे हैं

लेकिन जापान के संविधान को ध्यान में रखते हुए उनके लिए वहाँ कोई ऐसी भूमिका तालाश की जा रही हैं जिसमें उन्हें लड़ाई या उससे संबंधित काम न करना पड़े.

जापान अमरीका की इराक़ नीति का समर्थक रहा है और उम्मीद की जा रही थी कि वह इराक़ के पुनर्निर्माण में धनराशि देने के लिए उदारता से आगे आएगा.

पिछले खाड़ी युद्ध के बाद इराक़ के पुनर्निर्माण के लिए जापान ने 14 अरब डॉलर दिए थे.

जापान में जो लोग जापान की इस प्रस्तावित मदद का विरोध कर रहे हैं उनका तर्क है कि आर्थिक मंदी के चलते ये पैसा जापान में ही कई जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता था.

जापानी सैनिकों को विदेश में तैनात करने पर तो और भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

जापान की सरकार अगले महीने होने वाले आम चुनावों का इंतज़ार कर रही है ताकि इराक़ में जापानी सैनिकों की भूमिका, संख्या और तैनाती पर फ़ैसला किया जा सक.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>