BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अक्तूबर, 2003 को 06:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ के मामले पर इस्लामी देशों की चिंता
अमरीकी सैनिक
इस्लामी सम्मेलन संगठन की बैठक में इराक़ में अमरीकी उपस्थिति का विरोध हुआ है

इस्लामी देशों के संगठन(ओआईसी) ने इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका बढ़ाने पर ज़ोर दिया है.

मलेशिया में चल रही संगठन की बैठक में सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने इराक़ पर अमरीकी नियंत्रण पर चिंता व्यक्त की है.

ओआईसी के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि बैठक के बाद जारी किए जाने वाले बयान में इराक़ मुद्दे पर इस्लामी देशों की चिंताओं को स्वर दिया जाना चाहिए.

इस्लामी देशों ने सुरक्षा परिषद में नए अमरीकी प्रस्ताव का आम तौर पर स्वागत किया है.

ग़ौरतलब है कि प्रस्ताव के मसौदे में इराक़ी शासकीय परिषद के लिए नया संविधान बनाने और उसके बाद चुनाव कार्यक्रम पेश करने की तारीख़ 15 दिसंबर निर्धारित की गई है.

गुरुवार से शुरू ओआईसी की शिखर बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.

सैनिक भेजने पर सहमति नहीं

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मेज़बान देश मलेशिया के विदेश मंत्री सैयद हामिद अलबार ने कहा, "अमरीकी प्रस्ताव में सबसे महत्वपूर्ण बात एक निश्चित तारीख़ का होना है. लेकिन मैं समझता हूँ उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है संयुक्त राष्ट्र को केंद्रीय भूमिका में लाया जाना."

 अमरीकी प्रस्ताव में सबसे महत्वपूर्ण बात एक निश्चित तारीख़ का होना है, लेकिन मैं समझता हूँ उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है संयुक्त राष्ट्र को केंद्रीय भूमिका में लाया जाना

मलेशियाई विदेश मंत्री

इस बीच बैठक में इराक़ में इस्लामी देशों के सैनिक भेजे जाने के मुद्दे पर कोई प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना कम हो गई है.

दरअसल, पाकिस्तान की ओर से प्रस्तुत इस प्रस्ताव पर ओआईसी के 57 सदस्य देशों के बीच बहुत मतभेद हैं.

बैठक में इराक़ी शासकीय परिषद को इराक़ का प्रतिनिधित्व करने दिया गया है.

परिषद इराक़ में विदेशी सैनिकों की तैनाती की पक्षधर है लेकिन उसने पड़ोसी देशों के सैनिक भेजे जाने के किसी प्रस्ताव का विरोध किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>