फेसबुक चैट करते हुए महिला ने की आत्महत्या

इमेज स्रोत, Reuters
ताइवान में पुलिस के अनुसार एक 31 वर्षीय महिला ने जहरीली गैस सूँघते हुए और फेसबुक पर दोस्तों के साथ चैट करते हुए आत्महत्या कर ली है.
पुलिस का कहना है कि उनके किसी भी मित्र ने पुलिस के इस घटना के बारे में सचेत नहीं किया.
समाचार एजेंसियों के अनुसार पुलिस अधिकारी हसीह कु-मिंग ने बताया कि इस महिला क्लेयर लिन ने अपने जन्मदिन पर 18 मार्च को ऐसा किया.
हसीह के अनुसार क्लेयर के परिवार ने आत्महत्या के कुछ ही देर बाद इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी थी लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि आत्महत्या के समय क्लेयर फेसबुक पर चैट कर रही थीं.
'मैं मर रही हूँ...ये फेसबुक जहर होगा'
क्लेयर की फेसबुक एंट्री से पता चलता है कि वे मृत्यु के समय नौ दोस्तों से चैट कर रही थीं.
वे उन्हें अपने दम घुटने की बात कह रही थीं और मोबाइल फोन से अपनी तस्वीर पर दिखा रही थीं कि कोयले जलाने वाले एक बारबेक्यू से धुँआ उठ रहा था.
उनके एक दोस्त चुंग हसिन ने उन्हें कहा, "शांत रहो, खिड़की खोलो और जलते कोयले को बुझा दो. कृप्या ऐसा करो, मैं आपसे निवेदन करता हूँ."
लेकिन क्लेयर का जवाब था, "धुँए से घुटन हो रही है. ये मेरी आँखे पानी से भर देंगे. अब मुझे और कुछ मत लिखो..."
चीनी भाषा में उनके अंतिम शब्द थे, "....बहुत देर हो गई...मेरा कमरा धुँए से भर गया है. मैंने अभी एक और तस्वीर अपलोड की है. जब मैं मर रही हूँ तब भी मैं फेसबुक को चाहती हूँ...ये ज़रूर फेसबुक जहर होगी..हा हा."
उनके फेसबुक पर चढ़ाए गए संदेशों से पता चला है कि वे अपने बॉयफ्रेंड द्वारा नजरअंदाज किए जाने से नाखुश थीं लेकिन उनका बॉयफ्रेंड ही था जिसने अगले दिन उसका शव देखा और उसके परिवार को सूचना दी.
उनके बॉयफ्रेंड ने कहा कि उसे अफसोस है कि 67 मिनट की इस घटना के दौरान उनके किसी भी दोस्त ने पुलिस से मदद नहीं मांगी. लेकिन उनका कहना था कि केवल फेसबुक के जरिए किसी समय पर किसी का अतापता जान पाना कठिन होता है.












