एशियाई छात्रों पर लंदन में हमला

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुए संदिग्ध नस्लवादी हमले में क़रीब 30 लोगों के एक गुट ने एशियाई छात्रों पर हमला कर दिया और चार लोगों को चाकू मारा.
इन लोगों ने ईंटों और सरियों से हमला किया. पिछले गुरुवार शाम को लंदन के इस्लिंगटन इलाक़े में हुए इस हमले में दो लोगों को बुरी तरह पीटा भी गया.
एक 21 वर्षीय युवक को सर, चेहरे और टांगों में चोट लगी और अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
इस सिलसिले में तीन किशोरों को हिरासत में लिया गया है. उनकी उम्र 17 से 19 के बीच है.
पिछले सोमवार को कई काले लोगों ने कुछ एशियाई छात्रों पर ईंटें फेंकी थीं और नस्ली गालियाँ दी थीं.
पुलिस पड़ताल कर रही है कि इस घटना का संबंध 2 नवम्बर को हुई घटना से तो नहीं है.
पुलिस का कहना है कि वो इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इस इलाक़े में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है.
फ़ेडरेशन ऑफ़ स्टूडेंट इस्लामिक सोसाइटी का कहना है कि कई बार छात्रों के ख़िलाफ़ नस्ली टिप्पणियां हुईं है और इस्लाम को लेकर भी टिप्पणी की गई हैं.
संगठन का कहना है कि गुरुवार को जो हुआ वो कई घटनाओं का मिलाजुला रूप है.












