'संभावित सैन्य टकराव के लिए तैयार रहे चीन'

इमेज स्रोत, Reuters

चीन के सरकारी अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' का कहना है कि चीन को दक्षिण चीन सागर में संभावित सैन्य टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए.

चीन दक्षिण चीन सागर में 5 से 11 जुलाई तक सैन्य अभ्यास शुरू करने वाला है.

अख़बार का कहना है कि अमरीका के दक्षिण चीन सागर में संभावित सैन्य हस्तक्षेप को देखते हुए चीन को रणनीतिक हल निकालने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लानी चाहिए.

संवाददाताओं के मुताबिक़ दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में अमरीका के गश्त से चीन नाराज़ है.

इमेज स्रोत, Reuters

एक हफ़्ते बाद संयुक्त राष्ट्र के मध्यस्थता मामलों की अदालत चीन और फ़िलीपींस की ओर से किए जाने वाले क्षेत्रीय दावों से जुड़े मामले में फ़ैसला सुनाएगी.

चीन का कहना है कि वह इस फ़ैसले की अनदेखी करेगा क्योंकि उसे लगता है कि फ़िलीपींस ने एकतरफ़ा मामला दर्ज किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)