दक्षिणी चीन सागर में कथित तौर पर मिसाइल तैनात करने पर फ़िलीपिनियों का प्रदर्शन.
इमेज कैप्शन, चीन ने कथित तौर पर दक्षिणी चीन सागर के विवादित द्वीप पार्सेल में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात कर दी है. इसके विरोध में फ़िलीपींस में प्रदर्शन हो रहे हैं.
इमेज कैप्शन, चीन पर आरोप है कि वो 'वुडी आइलैंड' नाम से जाने वाले इस द्वीप पर कृत्रिम आधारभूत संरचनाएं बना रहा है जिसे फिलीपींस और पश्चिमी देश क़ब्ज़ा करने की गतिविधि मानते हैं.
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस के छात्र सगंठन लीग ऑफ़ फ़िलीपीनो स्टूडेंट और कबातान पार्टी के सदस्यों ने मिसाइल का पुतला फूंका. दक्षिणी चीन सागर में स्थित कई द्वीपों को लेकर चीन का पड़ोसी देशों से विवाद हो रहा है.
इमेज कैप्शन, दर्जनों छात्रों ने राजधानी मनीला में चीनी वाणिज्य दूतावास के सामने रैली निकालकर विरोध जताया.
इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी ने इमेजेसैट इंटरनेशनल एनवी द्वारा मुहैया वुडी आइलैंड की ताज़ा तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें दिखाया गया है कि तीन फ़रवरी को द्वीप पर कुछ नहीं दिखाई देता लेकिन 14 फ़रवरी को द्वीप के किनारे सैन्य ट्रक दिखाई देते हैं.
इमेज कैप्शन, तस्वीरों में समुद्री तट के एक हिस्से का क्लोज़ अप सा दिखता है. जो दो मिसाइल बैटरी की तरफ़ इशारा करता है. प्रत्येक बैटरी चार लॉन्चर्स और दो कंट्रोल वाहनों से बनी है.
इमेज कैप्शन, हालांकि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मिसाइल तैनाती की रिपोर्टों को पश्चिमी मीडिया की 'खोज' क़रार दिया है.