ईरान ने घरेलू इंटरनेट की शुरुआत की

ईरान में इंटरनेट का इस्तेमाल करते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

ईरान में पहली बार घरेलू स्तर पर इंटरनेट की शुरुआत की गई है.

ईरान के दूर संचार मंत्री मेहमूद वाइज़ी ने रविवार को इसका उदघाटन किया.

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक़ इसके ज़रिए उच्च गुणवत्ता और तेज़ स्पीड वाला कनेक्शन कम क़ीमत पर मुहैया करवाया जाएगा.

हालांकि आलोचकों का कहना है कि परियोजना का असली मक़सद नागरिकों के इंटरनेट के इस्तेमाल पर अधिकारियों के नियंत्रण को और कड़ा करना है.

परियोजना के पहले चरण में लोग ई-गवर्नमेंट सेवाओं और घरेलू वेब पेज तक पहुंच सकेंगे.

इमेज स्रोत, Getty

दूसरे चरण - फ़रवरी 2017, में घरेलू वीडियो की सुविधा दी जाएगी. मार्च 2017 में प्रस्तावित तीसरे चरण में अन्य सेवाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार में शामिल कंपनियों को सेवा दी जाएगी.

ईरान ने ट्विटर, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा रखा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)