रोते हुए बुजुर्ग जोड़े की तस्वीर वायरल

इमेज स्रोत, Facebook

कनाडा के एक बुजुर्ग दंपति 62 साल से एक साथ थे, लेकिन वो कुछ महीनों से अलग-अलग वृद्धावस्था केंद्रों में रह रहे हैं.

कनाडा के 83 वर्षीय वोल्फ्राम गॉटशाल्क और उनकी पत्नी 81 वर्षीय अनीता की कहानी जब उनकी पोती ने साझा की तो इस बुजुर्ग जोड़े की तस्वीर वायरल हो गई.

29 वर्षीय एश्ले बारयिक का कहना है कि उसके दादा-दादी को इसलिए अलग होना पड़ा क्योंकि ब्रिटिश कोलंबिया के जिस वृद्धावस्था केंद्र में वो रहते हैं, वहां उन दोनों को एक साथ रखने के लिए जगह नहीं है.

गॉटशाल्क को लिमफोमा कैंसर है, और अब उनका नाम उसी वृद्धावस्था केंद्र में जाने वाले लोगों की वेटिंग लिस्ट में रखा गया है जहां उनकी पत्नी अनीता रहती हैं.

गुरुवार को बारयिक ने अपने 'ओमी और ओपी' की एक भावुक तस्वीर लगाते हुए फेसबुक पर लिखा कि 'जितनी भी तस्वीरें मैंने ली, ये उनमें सबसे दुखी तस्वीर है'.

अपने दादा दादी के साथ एश्ले बारयिक

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, अपने दादा दादी के साथ एश्ले बारयिक

इनमें दोनों बुजुर्ग अपने अपने आंसुओं को पौंछ रहे हैं.

इंटरनेट पर इस तस्वीर को छह हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया.

बारयिक ने बताया कि उनके दादा को जनवरी में तब एक अन्य वृद्धावस्था केंद्र में भेज दिया गया जब उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में ले जाया गया.

बारयिक कहती हैं कि दोनों आठ महीने से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं और जब भी उन्हें एक दूसरे से मुलाक़ात का मौक़ा मिलता है तो वो हर बार रोते हैं.

बारयिक कहती हैं कि जब इस हफ़्ते उनके दादा के लिमफोमा कैंसर से पीड़ित होने का पता चला तो उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखी ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी मिलाया जा सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)