कैदियों को तम्बाकू नहीं नूडल्स भा रहे हैं

रेमन नूडल्स

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका में हुए एक शोध में पता चला है कि अब कैदियों को तम्बाकू की जगह रेमन नूडल्स भाने लगा है.

शोधकर्ताओं के अनुसार कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की मात्रा और गुणवत्ता में गिरावट आने के कारण ऐसा हुआ है.

यह भी पता चला है कि सूखा होने और लंबे समय तक खराब नहीं होने के गुण के कारण कैदियों के बीच इसका इस्तेमाल आदर्श मुद्रा के रूप में भी किया जाने लगा है.

कैदी अब रेमन के बदले खाने की चीजें, कपड़े और साथ ही साथ लॉंन्ड्री और बिस्तर की सफाई जैसी सेवाओं के लिए रेमन नूडल्स देने और लेने लगे हैं.

यही नहीं, रेमन का प्रयोग जुए में भी तोल-मोल करने वाले चिप्स के रूप में किया जा रहा है.

जेल

इमेज स्रोत, Ukrinform

शोधकर्ता गिब्सन-लाइट बताते हैं, "सस्ता, स्वादिष्ट, अधिक कैलोरी और लंबे समय तक खराब नहीं होने के कारण रेमन को बहुत पसंद किया जाने लगा है. ये इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि दूसरी चीजों के बदले भी इसे लिया-दिया जाने लगा है."

गिब्सन-लाइट कहते हैं कि जेल में कर्मचारियों और कैदियों की शिकायत है कि अब उन्हें खराब खाना दिया जाता है और वो भी जरूरत से कम. उन्होंने चेतावनी दी है कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)