सीरियाः अलेप्पो पर हवाई हमलों में 50 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
सीरियाई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी बलों और विद्रोहियों से घिरे अलेप्पो के भीतर और आस-पास के इलाकों में पचास से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
इनमें से ज़्यादातर मौतें अलेप्पो शहर और उसके आसपास के गांवों पर किए गए हवाई हमलों में हुई हैं.
ब्रिटेन में सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में सरकारी विमानों के हमले हुए हैं जिसमें शहर में 15 लोग मारे गए हैं.
जबकि सरकार के कब्जे वाले शहर के पश्चिमी इलाके में विद्रोहियों की गोलीबारी में नौ स्थानीय लोगों की मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस ने अलेप्पो में रोजाना तीन घंटे के संघर्ष विराम की अपील की थी ताकि मानवाधिकार कार्यकर्ता फंसे हुए नागरिकों तक पहुंच सकें.
लेकिन इसके बावजूद उसकी बमबारी में लोगों की मौत हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








