सीरिया: शहर पर 'क्लोरीन गैस से हमला'

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के एक शहर सराक़ेब में एक डॉक्टर और बचावकर्मियों का कहना है कि वहां पर कथित तौर पर क्लोरीन गैस से भरे बैरल गिराए गए हैं.
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे ज़िम्मेदार कौन है.
यह हमला इदलिब प्रांत के सराक़ब में हुआ जहां विद्रोहियों ने रूसी सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर मार गिराया था.
घटना में क़रीब 30 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं.
क्लोरीन गैस से प्रभावित लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ हो सकती है और उनके मुंह से ख़ून निकल सकता है.
सरकार और कुछ विद्रोही गुटों ने एक दूसरे पर रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. हालांकि दोनों ही पक्षों ने इससे इनकार किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
सराक़ेब में काम करने वाले डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़ बारी ने बीबीसी को बताया कि सोमवार देर शाम शहर पर क्लोरीन गैस के दो बैरल गिराए गए हैं.
उन्होंने कहा, “हमें पता है कि यह क्लोरीन है क्योंकि हम पर पहले भी इस तरह का हमला हुआ है और हम इसकी गंध और इसके लक्षण पहचानते हैं. हमारे पर इसके 28 मामले आए हैं जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.”
सीरिया सिविल डिफेंस के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इस हमले में 33 लोग प्रभावित हुए हैं.
स्वयंसेवी बचावकर्मियों के इस समूह ने बताया कि उन्हें शक है कि इन बैरल्स में क्लोरीन गैस थी लेकिन वे अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.
सराक़ेब के पास सोमवार को रूसी सेना के एक हेलीकॉप्टर को गिरा दिया गया था, जिसमें चालक दल के पांच लोगों की मौत हो गई थी. अभी तक इस हमले के लिए ज़िम्मेदार गुटों का पता नहीं चल पाया है.

इमेज स्रोत, EPA
पिछले साल सीरियाई संकट में राष्ट्रपति बशर-अल-असद के समर्थन में उतरी रूसी सेना के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी क्षति है.
क्लोरीन एक आम औद्योगिक रसायन है और हथियार के तौर पर इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है.
साल 2013 में बीबीसी को इस बात के <link type="page"><caption> पुख्ता सबूत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-middle-east-22551892" platform="highweb"/></link> मिले थे जो इस बात का ओर संकेत करते थे कि सराक़ेब में निवासियों पर सरकारी हेलीकॉप्टर के ज़रिए रसायनिक हथियारों से हमले किए जा रहे हैं. सीरियाई अधिकारियों ने इससे इनकार किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












