ईरान में कैसे घुसी एक पोर्न स्टार?

कैंडी चार्म

इमेज स्रोत, Other

एक ब्रिटिश पॉर्न स्टार, आख़िर ईरान में दाखिल कैसे हो गई? ईरान में इन दिनों ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

कैंडी चार्म नाम की ये पॉर्न स्टार अपने नोज़ जॉब (नाक की सर्जरी) के लिए ईरान गईं थीं और वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.

तस्वीर में वो हिजाब पहने नज़र आ रही हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने अपनी ईरान यात्रा के बारे में अपने नज़दीकी दोस्तों और परिवार वालों को ही बताया था. चूंकि ईरान में सोशल नेटवर्क और ट्विटर पर बैन है इसलिए मेरे लिए ईरान से कम्युनिकेट करना बड़ा मुश्किल था."

उन्होंने आगे लिखा, "ईरान की राजधानी तेहरान के लोग बेहतरीन हैं. मेरी ये यात्रा शानदार रही. ईरान के लोग हर क़ीमत पर आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं."

कैंडी चार्म

इमेज स्रोत, Other

कैंडी की इस पोस्ट पर हज़ारों लोगों ने कमेंट किए लेकिन बाद में अपना अकाउंट हैक हो जाने के डर से उन्होंने पोस्ट हटा लिया.

सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर हैरान हैं कि, "ईरान जैसे रूढ़िवादी देश में एक पॉर्न स्टार को आने की अनुमति कैसे मिल गई?"

ईरान के एक मंत्री ने कहा कि कैंडी चार्म ने एक ट्रैवल एजेंसी के ज़रिए वीज़ा के लिए अप्लाई किया था और उन्होंने अपने असल नाम की जगह किसी फेक नाम का इस्तेमाल किया था. ईरान के मंत्री के मुताबिक़ कैंडी ने अपने आपको ब्यूटीशियन बताया था.

सोशल मीडिया पर कैंडी चार्म की ये ईरान यात्रा ट्रेंड करने लगी.

प्रोफ़ेसर बल्ताज़र नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "तेहरान में कई लड़कियां पॉर्न स्टार जैसी दिखती हैं. ऐसे में कैंडी चार्म भी जब तेहरान आई होंगी तो उन्हें कोई पहचान नहीं पाया होगा."

एक और यूज़र ने लिखा, "वो ब्रिटिश हैं. पॉर्न स्टार हैं. महिला हैं जो तेहरान आई थीं नोज़ जॉब कराने के लिए. और लोग कहते हैं कि ईरान में महिलाओं को आज़ादी नहीं है."

कई लोगों ने ईरान में उस डॉक्टर के लिए चिंता जताई जिसने कैंडी चार्म की सर्जरी की.

डॉम इमाम नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "अमरीका और ईरान के बीच की न्यूक्लियर डील का ये फ़ायदा हुआ कि अब पॉर्न स्टार भी ईरान आने लगीं."

उधर कैंडी ने ईरान की तारीफ़ करते हुए कहा कि वहां के डॉक्टर कॉस्मेटिक सर्जरी करने में माहिर हैं.

उन्होंने कहा, "ईरान के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला और मैं वहां दोबारा जाना चाहूंगी. ये बड़े शर्म की बात है कि मेरी ईरान यात्रा के बारे में लोग निगेटिव बातें कर रहे हैं."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)