चुनौतियां कई हैं प्रचंड के सामने

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, श्रुति अरोड़ा
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

नेपाल के पूर्व माओवादी नेता पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं.

तीन अगस्त को हो रहे चुनावों में दहल प्रधानमंत्री पद के अकेले उम्मीदवार हैं.

24 अगस्त को संसद में अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद चुनाव हो रहे हैं.

प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी-सेंटर) ने ओली के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था और गठबंधन तोड़ा था जिसके कारण नई सरकार बन रही है.

प्रचंड को देश की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस समेत कई दलों का समर्थन प्राप्त है.

इमेज स्रोत, AP

नए प्रधानमंत्री गुरूवार यानी चार अगस्त को पद की शपथ लें.

प्रचंड ने एक दशक 1996-2006) तक माओवादी विद्रोह का नेतृत्व किया जिसके परिणामस्वरूप नेपाल में राजशाही की सर्वोच्चता का 2008 में अंत हो गया.

प्रचंड नाम उन्हें माओवादी विद्रोह के दौरान ही मिला था. माओवादियों का उद्देश्य देश की राजनीतिक प्रणाली में अपनी जगह बनाना था. 2008 में हुए चुनावों में प्रचंड पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनें लेकिन नौ महीने बाद ही गठबंधन टूट जाने से उन्हें पद से हटना पड़ा.

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल के सैन्य प्रमुख को हटाने के उनके फैसले के कारण गठबंधन टूट गया था.

प्रचंड के शब्दों में 2015 सितंबर के बाद नए संविधान को लागू करना उनके लिए सबसे कठिन कार्य होगा.

नेपाल के अलग अलग जातीय गुटों की चिंताओं को रेखांकित करते हुए प्रचंड कहते हैं, ‘’हम मधेशियों, थारू और आदिवासी जनजातियों के मुद्दों पर राष्ट्रीय सहमति के जरिए एक बेहतर माहौल बनाना चाहते हैं.’’

भारतीय अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए प्रचंड कहते हैं कि वो भारत और चीन के साथ रिश्तों में संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे और किसी एक देश का इस्तेमाल दूसरे के खिलाफ नहीं करेंगे.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)