'ट्रंप के पास लोगों का बदनाम करने का लाइसेंस नहीं'

इमेज स्रोत, BBC Chinese
इराक़ में मारे गए एक अमरीकी मुस्लिम सैनिक के परिवार पर डॉनल्ड ट्रंप की टिप्पणी की सेनेटर जॉन मैक्केन और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने निंदा की है.
मैक्केन ने कहा, ''हमारे बीच के जो अच्छे लोग हैं, उन्हें बदनाम करने का लाइसेंस ट्रंप के पास नहीं है.''
अमरीकी सेना के कैप्टन हुमायूं ख़ान 27 साल की उम्र में 2004 में इराक़ में हुए कार बम धमाके में मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तानी मूल के उनके पिता ख़िज़्र ख़ान ने बीबीसी से सोमवार को कहा कि ट्रंप महिलाओं, जजों और यहां तक की अपनी ही पार्टी के नेताओं की बेइज्ज़ती नहीं कर सकते हैं.
2008 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व सैनिक मैक्केन ने एक बयान में कहा, ''मैं बता नहीं सकता कि मैं ट्रंप के बयान से कितना असहमत हूं. मुझे उम्मीद है कि अमरीकी जनता इस बात को समझेगी कि यह टिप्पणी हमारी रिपब्लिकन पार्टी के विचारों, इसके पदाधिकारियों या उम्मीदवारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.''
पिछले साल ट्रंप ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि मैक्केन युद्ध हीरों नहीं हैं, क्योंकि वो वियतनाम में पकड़े गए थे.

इमेज स्रोत, AFP
ख़िज़्र ख़ान और उनकी पत्नी ग़ज़ाला ने फ़िलेडेल्फ़िया में पिछले हफ़्ते आयोजित डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने बेटे के बलिदान की चर्चा की थी.
इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप ने एबीसी को एक इंटरव्यू में कहा था कि ख़ान के साथ खड़ी उनकी पत्नी क्यों बोल नहीं रही थीं, शायद उन्हें बोलने की इजाजत ही न हो.
इस बीच सोमवार को लड़ाई में मारे गए 11 सैनिकों के परिजनों ने ट्रंप को चिट्ठी लिखकर ख़ान परिवार के साथ किए गए उनके व्यवहार पर निराशा जताई और माफी मांगने की अपील की.

इमेज स्रोत, AP
वहीं उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस ने रविवार को कहा कि उनका और ट्रंप दोनों का मानना है कि कैप्टन ख़ान एक अमरीकी हीरो थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












