'हिलेरी नर्स', 'ट्रंप बेवक़ूफ़' जॉनसन सब बोले

बोरिस जॉनसन

इमेज स्रोत, AFP Getty Images

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने बॉरिस जॉनसन को विदेश मंत्री बनाकर कईयों को चौंका दिया है.

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के पक्षधर बॉरिस जॉनसन की नियुक्ति पर हैरानी इस वजह से भी है क्योंकि विश्व के कई अहम नेताओं पर दिए गए उनके बयान ख़ासी चर्चा में रहे हैं.

समझा जा रहा है कि उनके पुराने बयान शायद नई सरकार के लिए कई मुश्किलें पैदा कर सकती हैं.

अफ्रीका में तरबूज़ वाली मुस्कान

2002 में प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने जब अफ़्रीक़ा का दौरा किया तो बोरिस जॉनसन ने इसका मज़ाक उड़ाया, "उनका कहना है कि वो कॉन्गो जा रहे हैं. कोई शक़ नहीं कि अब एके 47 बंदूकें शांत हो जाएंगी, चाक़ू चलना बंद हो जाएंगे और आदिवासी लड़ाकों के चेहरों पर गोरे मुखिया को देख तरबूज़ की तरह बड़ी सी मुस्कान फूट पड़ेगी, जो गोरे कर दाताओं के पैसों से ख़रीदे विमान से वहां पहुंचा है.''

बोरिस जॉनसन

इमेज स्रोत, AFP Getty Images

2008 में लंदन मेयर चुनाव के प्रचार के बाद बोरिस जॉनसन ने अपनी इस टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी थी.

यूगांडा केले ही खा रहा होता

"अगर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया होता तो वहां के स्थानीय लोगों को खाने में तुरंत शक्ति देने वाले केले पर ही जीवित रहना पड़ता."

बराक ओबामा का चर्चिल से नफ़रत

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने दफ़्तर से विंस्टन चर्चिल की मूर्ति हटाई थी. असपर जॉनसन कहा:

"कोई इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं था कि राष्ट्रपति ख़ुद इस फ़ैसले में शामिल थे कि नहीं. कुछ ने कहा कि ये ब्रिटेन का अपमान है. कुछ ने कहा कि ये इस बात को दर्शाता है आधे कीनियाई मूल के राष्ट्रपति के पूर्वज कैसे ब्रिटिश शासन को नापसंद करते थे जिसके चर्चिल पुर्रज़ोर समर्थक थे."

बोरिस जॉनसन की इस टिप्पणी पर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

अपनानजनक कविता लिखने के माहिर

रजप तायीप एर्दोगान

इमेज स्रोत, Reuters

इस साल के शुरुआत में तुर्की ने एक जर्मन कॉमेडियन के ख़िलाफ़ अभियोग प्रस्ताव चलाया जब उसने तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन पर अश्लील कविता लिखी.

इसके जवाब में ब्रिटिश पत्रिका 'द स्पेक्टेटर' ने एक प्रतियोगिता रखी जिसमें पाठकों को एर्दोआन पर अपमान जनक कविता लिखने के लिए कहा गया.

इस प्रतियोगिता के विजेता रहे बोरिस जॉनसन.

असद एक मॉनस्टर हैं

रूस के साथ मिलकर सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना ने जब ऐतिहासिक शहर पलमायरा को चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से छुड़ाया तो जॉनसन ने असद की खूब तारीफ़ की.

उन्होंने लिखा, "असद की सेना ने जो कर दिखाया है उसपर किसी भी व्यक्ति को संतुष्टि होनी चाहिए. लेकिन असद एक मॉन्स्टर है, एक तानाशाह है."

पुतिन हैरी पोर्टर के किरदार हैं

डॉबी द हाउस एल्फ

इमेज स्रोत, Warner Bros

पिछले साल दिसंबर में एक कॉलम में जॉनसन ने व्लादिमीर पुतिन की हैरी पोर्टर के एक किरदार डॉबी द हाउस एल्फ़ से तुलना की थी.

मई में जॉनसन ने पूर्वी यूक्रेन में जारी हिंसा पर यूरोपीय संघ की भूमिका पर सवाल उठाए थे.

यहां रूस पर विद्रोहियों का साथ देने के आरोप लगते रहे हैं जिनके कब्ज़े में ज़्यादातर इलाके़ हैं.

उन्होंने कहा, "अगर आप ईयू की विदेश नीति की ग़लतियां देखना चाहते हैं या ईयू की रक्षा नीति को देखना चाहते हैं जो मुसीबतों का असली कारण है, तो आप देखिए यूक्रेन में क्या हुआ है."

हिलेरी अस्पताल के नर्स की तरह

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Reuters

2007 में बोरिस ने हिलेरी पर टिप्पणी की थी, "उनके डाइड ब्लॉन्ड बाल और पाउटी लिप्स हैं, और वो अपने नीली आंखों से किसी मानसिक अस्पताल की दुखी नर्स की तरह घूरती हैं."

ट्रम्प बेवकूफ़ों की तरह अनजान

मार्च में जॉनसन ने बोला था, "मैं सही मायनों में चिंतित हूं कि वो राष्ट्रपति बन सकते हैं."

वो आगे कहते हैं, "मैं न्यूयॉर्क में था और कुछ फोटोग्राफ़र मेरी और एक लड़की की तस्वीर खींचना चाहते थे जो मेरी तरफ़ चलकर आ रही थी, वो रुकी और मुझसे कहा, 'क्या आप ट्रम्प हैं'? ये मेर सबसे ख़राब पलों में से था."

डोनल्ड ट्रम्प

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने ट्रम्प पर ये भी आरोप लगाए हैं कि "उनका दिमाग ख़राब हो गया है और वो बेवकूफ़ो की तरह चीज़ों से अनजान हैं."

ईरान के परमाणु बम के पक्षघर

2006 में लिखे एक कॉलम में बोरिस ने लिखा था कि वो ईरान के परमाणु बम रखने के पक्षधर हैं.

उन्होंने कहा, "यही एक मात्र तरीका है जिससे मेरा देश और देशवासी किसी प्रकार के अमरीकी आक्रमण से बच सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)