'हिटलर कोशिश कर चुका, अब ईयू उसी कोशिश में है'

इमेज स्रोत, Getty
लंदन के पूर्व मेयर और कंज़वेटिव पार्टी के सांसद बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ के उद्देश्यों की तुलना हिटलर के लक्ष्यों से की है.
उनके मुताबिक हिटलर की ही तरह यूरोपीय संघ भी समूचे यूरोप को एक नेतृत्व के तहत जोड़ना चाहता है.
जॉनसन ने आगे कहा कि नाज़ी नेता और नेपोलियन, दोनों की ही पूरे यूरोप को एक करने की मंशा नाक़ाम रही लेकिन अब यूरोपीय संघ अलग-अलग तरीकों से इसी उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश में है.
दरअसल ब्रिटेन में 23 जून को जनमत संग्रह होना है जिसमें वोटर तय करेंगे कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ रहे या उससे बाहर आ जाए.
जॉनसन की आलोचना करते हुए लेबर सांसद ईवेट कूपर ने पूर्व लंदन मेयर पर 'गंदा खेल' खेलने का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, Getty
फ़िनलैंड के वित्त मंत्री एलेक्सांडर स्टब्ब ने जॉनसन की तुलना को चौंकाने वाली और अपमानजनक बताया है.
संडे टेलीग्राफ़ से बात करते हुए जॉनसन ने कहा कि यूरोपीय इतिहास में बार-बार ये देखा गया है कि रोमन काल के युग में शांति और समृद्धि को दोबारा से खोजने की कोशिशें हुई हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
जॉनसन ने कहा, "नेपोलियन, हिटलर, कई लोग ऐसी कोशिशें कर चुके हैं, पर हर बार उसका दुखद अंत हुआ. ईयू इसी कोशिश को अलग-अलग तरीकों से कर रहा है."
उनका तर्क है- "मौलिक समस्या ये है कि यूरोप की सोच के प्रति कोई वफ़ादारी नहीं है. ऐसी कोई एक ताकत नहीं है जिसे सभी समझते और इज़्ज़त करते हैं."
ब्रिटेन के ईयू में रहने के पक्ष में कैंपेन करने वालों ने भी जॉनसन के बयान को ख़तरनाक़ और अपमानजनक बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












