ओबामा ने यूके को बताए ईयू के फायदे

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर ब्रिटेन की चरमपंथ से लड़ने की क्षमता 'ज़्यादा प्रभावी' हो जाती है.

<link type="page"><caption> डेली टेलीग्राफ</caption><url href="http://www.telegraph.co.uk/news/2016/04/21/as-your-friend-let-me-tell-you-that-the-eu-makes-britain-even-gr/" platform="highweb"/></link> में एक लेख में ओबामा ने लिखा कि यूरोपीय संघ के हिस्से के रूप में ब्रिटेन का दुनिया पर प्रभाव बढ़ा है.

ओबामा के बयान की आलोचना करते हुए लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन ने अख़बार द सन में लिखा कि ओबामा का बयान 'कथनी और करनी में फ़र्क़ का लाजवाब उदाहरण है'.

23 जून को ब्रिटेन में होने वाले यूरोपीय संघ जनमत संग्रह पर ओबामा के दखल पर ज़ोरदार बहस जारी है.

जो लोग यूरोपीय संघ छोड़ने के पक्षधर हैं वो मानते हैं कि खुद अमरीका अपने लिए यूरोपीय संघ जैसा कुछ नहीं चाहेंगे.

ओबामा ने अखबार में लिखा कि जनमत संग्रह के नतीजे अमरीका के लिए ख़ासी दिलचस्पी का विषय है.

यूरोपीय संघ

इमेज स्रोत, www.visitbrussels.be

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया, "अमरीका हमारे सबसे करीबी सहयोगियों में से है. इसलिए इस विषय पर ओबामा की राय सुनना ज़रूरी है."

कैमरन से बातचीत से पहले ओबामा दंपति महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के साथ विंडसर कैसल में लंच करेंगे.

महारानी ने एक दिन पहले ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.

वहीं शुक्रवार शाम को केंसिंग्टन पैलेस में ड्यूक और डचेज़ ऑफ कैंब्रिज और प्रिंस हैरी ओबामा दंपति का डिनर पर स्वागत करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)