ईयू में रहने पर ब्रिटेन में 23 जून को जनमतसंग्रह

इमेज स्रोत, Getty
ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहने के मुद्दे पर 23 जून को एक जनमत संग्रह करेगा.
कैमरन ने यूरोपीय संघ को लेकर अपनी डील के बारे में अपने कैबिनेट मंत्रियों से विचार करने के बाद ये ऐतिहासिक घोषणा की.
उन्होंने मंत्रियों को बताया कि वो सुधारों के साथ यूरोपीय संघ में रहने की सिफ़ारिश करेंगे.
ब्रितानी गृह मंत्री थेरेसा मे ने कैमरन का समर्थन किया. वहीं न्याय मंत्री माइकल गोव यूरोपीय संघ से बाहर रहने वाले समूह का हिस्सा बन सकते हैं.
यूरोपीय संघ छोड़ने की मुहिम चला रहे लोगों को उम्मीद है कि लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन उनके साथ आ सकते हैं.
लेकिन उन्होंने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है कि वो किधर जाएंगे.
कैमरन ने दावा किया ब्रसेल्स में दो दिन तक यूरोपीय नेताओं से बातचीत के बाद सुधारों की डील में संघ के भीतर विशेष दर्जा मिलेगा.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं आलोचकों का कहना है कि प्रवासन के मुद्दे और ब्रसेल्स से शक्तियां वापस पाने के बारे में डील में कुछ नहीं कहा गया है.
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क ने कहा है कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच हुए समझौते को संघ के सभी सदस्यों का समर्थन हासिल हो गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












