लेडसम बाहर, पीएम बनने की दौड़ में केवल टेरीसा मे

आंद्रेया लेडसम

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, आंद्रेया लेडसम नेतृत्व की दौड़ से हट गई हैं

ब्रिटेन में कंज़रवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ से आंद्रेया लेडसम हट गई हैं. अब पार्टी की नेता और देश की प्रधानमंत्री के तौर पर ब्रिटेन की गृह मंत्री टेरीसा मे के नाम की पुष्टि होेने की संभावना है.

ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के बाद, ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर जाना तय है और इसीलिए कैमरन ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी.

कंज़रवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री की दौड़ में आंद्रेया लेडसम और टेरीसा मे का नाम सामने आया था.

आंद्रेया लेडसम ने कहा कि ये राष्ट्रहित में होगी कि नए नेता की जल्द से जल्द नियुक्ति हो ताकि ब्रिटेन यूरोप से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू करे.

थेरेसा मे

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, टेरीसा मे 2010 से ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं

ई नेता उन्हें लगता है कि उनके पास मज़बूत और स्थिर सरकार चलाने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं है.

अब कंज़रवेटिव पार्टी इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर रही है और जब पार्टी की ओर से पुष्टि होती है तो 59 वर्षीय टेरीसा मे ब्रिटेनी की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.

वो 2010 से ब्रिेटन की गृह मंत्री हैं.

अब कंज़रवेटिव सांसदों की 1922 कमेटी को फ़ैसला करना है कि चुनाव पूर्व निर्धारित टाइमटेबल के मुताबिक होगा या मे को निर्विरोध नेता चुन लिया जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)