घोड़े के सिर से निकली 35 किलो कोकीन

घोड़े की कलाकृति

इमेज स्रोत, AFP

न्यूज़लैंड की पुलिस का कहना है कि देश में अब तक की सबसे बड़ी कोकीन की खेप पकड़ी गई है.

ये कोकीन घोड़े के चेहरे वाली एक कलाकृति से बरामद की गई है.

अनुमान है कि बरामद की गई कोकीन की कीमत क़रीब एक करोड़ डॉलर है.

घोड़े की कलाकृति मई में मेक्सिको से ऑकलैंड आई थी.

इस कलाकृति में पैंतीस किलो कोकीन छिपाकर लाई गई थी.

पुलिस ने इस संबंध में मेक्सिको के दो और अमरीका के एक नागरिक को गिरफ़्तार किया है.

द न्यूज़ीलैंड हेरल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ घोड़े के सिर की कलाकृति का वजन 365 किलो था और ये तीन फीट ऊंची है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)