ममता कुलकर्णी करोड़ों के 'ड्रग रैकेट में शामिल'

इमेज स्रोत, Mamta Kulkarni

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पर एक बड़े ड्रग्स रैकेट में शामिल होने के आरोप लगे हैं.

ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि इस मामले में गिरफ़्तार एक जोड़े और अमरीकी ड्रग एजेंसी से मिली जानकारी से पुष्टि होती है कि कुलकर्णी करोड़ों के ड्रग्स रैकेट की एक मुख्य अभियुक्त हैं.

पुलिस इस मामले में ममता के दोस्त विकी गोस्वामी को भी शामिल बता रही है.

माना जाता है कि ममता फिलहाल अपने दोस्त के साथ कीनिया में हैं जहां से पुलिस उन्हें भारत लाने का प्रयास करेगी.

परमबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में सबसे पहले इंटरपोल से ममता के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाएगा.

ममता कुलकर्णी

इमेज स्रोत, Film Kraft

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और पिछले हफ्ते चार अभियुक्तों के ख़िलाफ़ पहला आरोपपत्र दायर किया गया है जबकि सात लोगों को अब भी तलाश किया जा रहा है.

ये मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस ने 18.5 टन एफेड्रिन बरामद की जिसकी क़ीमत दो हज़ार करोड़ तक हो सकती है.

पुलिस ममता के बैंक खातों और निवेश की भी जांच कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)