बाढ़: भारत के उत्तराखंड, पाक के चित्राल में कई मौतें

भारी बारिश और बाढ़ से उत्तर भारत और पाकिस्तान में कई जगहों पर लोग मारे गए हैं और जनजीवन ठप हो गया है.
भारत के उत्तराखंड में पिछले दिनों भारी बारिश, बादल फटने और भूस्ख़लन से 15 लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग लापता हैं.
स्थानीय पत्रकार शिव जोशी ने बताया है कि देहरादून की चकराता तहसील में एक वैन के खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई है.
ये हादसा शनिवार रात को हुआ. सड़क का पुश्ता बह जाने से वैन नीचे जा गिरी. नौ लोग घायल हो गए हैं.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
इलाके में लगातार जारी बारिश की वजह से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. भूस्खलन से ही सड़क का पुश्ता खिसक गया.
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश जारी है. प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य चल रहा है.
पिथौरागढ़ और चमोली हादसे में लापता लोगों की तलाश का काम भी चल रहा है. 21 लोग लापता हैं. इनके मलबे में दब जाने या बह जाने की आशंका है.
मलबे को साफ करने के लिए जेसीबी मशीनें और सीमा सड़क संगठन के जवान भी सड़कों पर बने हुए हैं.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
चार धाम यात्रा पर गए लोगों को गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें हिदायत दी गई है कि जोखिम उठाते हुए बारिश में आगे न बढ़ें बल्कि सुरक्षित स्थानों पर रहें.
जहां जहां रास्ता और मौसम साफ होता जा रहा है वहां यात्रियों की आवाजाही हो पा रही है.
मौसम विभाग ने 24 घंटों तक राज्य के आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें उधमसिंहनगर और देहरादून जैसे मैदानी जिलों के अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AP
उधर, उत्तरी पाकिस्तान में आने वाली बाढ़ में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.
भीषण बाढ़ में 30 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग लापता हैं.
वहाँ के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण चित्राल जिले के उरसून गांव में एक मस्जिद बह गई. साथ ही इसमें मौजूद लोग जो वहां नमाज अदा करने गए थे वे भी लापता है.
ये ज़िला ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांत में है.
चित्राल नदी में बाढ़ आने के कारण आसपास के सभी इलाकों में पानी भर गया है. कई मकान भी बह गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
सुरक्षा बल के आठ जवान लापता हैं. स्थानीय अधिकारियो ने दूरदराज के इलाकों के लिए हेलीकॉप्टर की मदद मांगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












