पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ से 60 की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 60 लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि ख़ैबर पख़्तून ख्वाह के कुछ हिस्सों, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और गिलगित-बल्तिस्तान में शनिवार को बारिश शुरू हुई.
मॉनसून से पहले की इस बारिश ने पाकिस्तान के देहाती इलाकों में बहुत तबाही फैलाई है और लोगों से अपने घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.
समाचार एजेंसी एपी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी लतीफ-उर-रहमान के हवाले से बताया है कि बहुत से घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.
उत्तरी स्वात घाटी में रहने वाली हबीब ख़ा ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया, "हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया गया है. सरकार से कोई भी हमारी मदद के लिए नहीं आ रही है."
वहीं अधिकारियों का कहना है कि तंबू और अन्य राहत सामग्री प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, Getty Images
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












