अमरीका में बाढ़ से 20 की मौत

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राज्य पश्चिमी वर्जीनिया में बाढ़ की वजह से अब तक 20 लोग मारे जा चुके हैं.

मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

अमरीका में बाढ़

इमेज स्रोत, AP

गवर्नर अर्ल ले टॉबलिन ने आपातकाल की घोषणा की और कहा कि ये बड़ी आपदा है. उन्होंने बाढ़ से बड़े नुकसान की आशंका व्यक्त की.

राज्य में सौ से ज़्यादा घर तबाह हो गए हैं और 60 हजार से ज़्यादा इमारतों की बिजली गुल है.

इमेज स्रोत, AP

राज्य की कई नदियां खतरनाक उफान पर है. उफनते हुए पानी और घरों की छतों से लोगों को उठाकर बचाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, TWITTER

अधिकारियों के मुताबिक़ अमरीका के कुछ भागों में ये बाढ़ सदी की सबसे नुकसानदायक बाढ़ है.

कई शॉपिंग सेंटर में लोग फंसे हुए हैं.

इस वजह से राज्य के मशहूर सैरगाहों में से एक 'ग्रीनब्राइअर' को बंद करना पड़ा है.

इमेज स्रोत, AP

बाढ़ की वजह से 44 राज्यों के 55 काउंटी में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)