बांग्लादेश: मंदिर के कर्मचारी की हत्या

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में पुलिस का कहना है कि हिंदू मंदिर में काम करने वाले एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति को फांसी पर लटकाकर मारा गया है.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा की ये नवीनतम घटना है. इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं.
मारे गए व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष के आसपास रही होगी. पुलिस का कहना है कि कई लोगों ने उस पर हमला किया था.
बांग्लादेश में इस तरह की हत्याओं के लिए इस्लामी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार माना जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








