बांग्लादेश में 75 साल के बौद्ध भिक्षु की हत्या

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में 75 साल के एक बौद्ध भिक्षु की हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक़ यह घटना बांग्लादेश के दक्षिण पूर्वी ज़िले बंदरबन की है.
बांग्लादेश में हाल के दिनों में धार्मिक अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों की हत्याओं के बाद बौद्ध भिक्षु की हत्या का यह ताज़ा मामला है.

इमेज स्रोत, AP
एक अधिकारी ने बताया कि बौद्ध भिक्षु का शव बौद्ध मंदिर के भीतर पाया गया.
पिछले तीन साल में संदिग्ध इस्लामी कट्टरपंथियों ने 20 से ज़्यादा लोगों की हत्या की है.

इमेज स्रोत, Getty
बांग्लादेश में हो रही ऐसी कुछ हत्याओं की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह और बांग्लादेश की अलक़ायदा शाखा ने ली है.
लेकिन बांग्लादेश सरकार इन हत्याओं के पीछे स्थानीय इस्लामी चरमपंथियों का हाथ बता रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








