पाकिस्तान में जिंदा जलाई गई टीचर ने दम तोड़ा

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में उस महिला अध्यापक मारिया ने दम तोड़ दिया है जिसे रविवार को कुछ लोगों ने जला दिया था.

मारिया के परिवार के मुताबिक़ शादी का प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद उन पर हमला किया गया.

पुलिस ने बीबीसी को बताया कि कुछ लोगों ने मारिया के घर में घुसकर पहले उन्हें मारा और पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

ये घटना राजधानी इस्लामाबाद के पास एक गांव की है.

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान में शादी का प्रस्ताव अस्वीकार करने पर महिलाओं पर हमले आम बात हैं.

मारिया के चाचा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि जिस व्यक्ति की तरफ़ से शादी का प्रस्ताव आया था वो तलाकशुदा है और वो मारिया से दोगुनी उम्र का है.

पुलिस का कहना है कि मारिया ने मरने से पहले प्रिंसिपल और चार अन्य हमलावरों के नाम बताए थे.

एक पुलिस अधिकारी ने एएफ़पी को बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने घटना के तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)