पाकिस्तान में ट्विटर पर 'जिरगा' बवाल

इमेज स्रोत, TWITTER

    • Author, अमृता शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

पाकिस्तानी ट्वीटर यूज़रों ने एेबटाबाट में एक जिरगा के आदेश पर एक 16 साल की एक लड़की को ज़िंदा जलाने पर नाराज़गी जताई है.

बुजुर्गों की बैठक वाले स्थानीय जिरगा के आदेश पर उस लड़की को इसलिए ज़िंदा जला दिया गया क्योंकि उसने अपनी दोस्त को अपने प्रेमी के साथ भगाने में मदद की थी.

सोशल मीडिया यूज़रों ने समानांतर बर्बर व्यवस्था चलाने वाले जिरगा की कड़ी आलोचना की है.

पत्रकार उमर आर क़ुरैशी ने ट्वीट किया कि यह भयभीत करने और शर्मिंदगी की बात है कि जिरगा ने अपने आदेश पर एक लड़की को जिंदा जला दिया क्योंकि उसने अपनी सहेली को भगाने में मदद की.

दूसरे यूज़र मोइद पीरज़ादा ने यही बात दोहराई है कि इस उन्माद का क्या मतलब है?

इमेज स्रोत, AP

मोइन बाल्की ने अपना गुस्सा दिखाते हुए ट्वीट किया है कि इस्लामिक देश में एक समानांतर बर्बर जिरगा व्यवस्था चल रही है जिसे मौजूदा सरकार की कार्रवाई का कोई डर नहीं है.

मोहम्मद यार ख़ान ने ट्वीट किया है कि जिरगा सदस्यों को एक क़तार में खड़ा कर उन पर गोली चलाने का आदेश देना चाहिए.

वहीं आफ़ताब केनेथ विल्सन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिरगा के सभी लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए. कई सोशल मीडिया यूज़र ने जिरगा के सदस्यों को कड़ी सज़ा दिए जाने की बात कही है.

इमाद हमीद ने ट्वीट किया, ''क्या कोई इन्हें भी मारेगा? इन कायरों को जला दो. ये लोग नफरत के लायक हैं.''

इमेज स्रोत,

इमरान ब्रोही ने भी ट्वीट किया, ''यह अविश्वसनीय है, जिरगा को बंद कर देना चाहिए और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए.''

मारी गई लड़की अंबरीन पर आरोप था कि उसने अपनी एक जोड़े को भगाने में मदद की थी. उसके शरीर को 28 अप्रैल को एक जले हुए वैन से बरामद किया गया.

पुलिस ने अपनी जांच में कहा है कि लड़की का उसके घर से अपहरण किया गया.

पुलिस ने 14 संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनमें जिरगे की अध्यक्षता करने वाले एक स्थानीय पार्षद मुहम्मद परवेज और पीड़ित की मां भी शामिल है.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)