पाक: लड़की के गले में फंदा डाला, फिर जलाया

इमेज स्रोत, EPA
- Author, रिफ़तुल्लाह औकरज़ई
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पेशावर, पाकिस्तान
पाकिस्तान में एक जिरगे के आदेश पर एक लड़की की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.
ये मामला ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत के एबटाबाद ज़िले का है जहां अब एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में गिरफ़्तार 13 लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पुलिस का कहना है कि मारी गई लड़की अंबरीन पर आरोप था कि उसने अपनी एक सहेली का अपहरण कराने में मदद की थी.
अधिकारियों का कहना है कि पहले अंबरीन के गले में फांसी का फंदा डालकर उसकी हत्या की गई और बाद में उसकी लाश को जला दिया गया.
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद बताया था कि लड़की को जिंदा जलाया गया था.

इमेज स्रोत, AP
थाना डूंगा गली के प्रभारी नसीर ख़ान ने बीबीसी को बताया कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली अंबरीन की हत्या के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं.
गिरफ्तार लोगों में जिरगे के सदस्य और स्थानीय प्रशासन का एक अधिकारी भी शामिल हैं.
नसीर ख़ान ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले अंबरीन की सहेली साइमा को अग़वा कर लिया गया था.
बाद में साइमा के परिवार और बिरादरी के लोगों ने एक जिरगा बुलाया जिसमें अपहरण का इल्ज़ाम अंबरीन और उसके परिवार पर लगाया गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिरगे ने अंबरीन की हत्या का फ़ैसला सुनाया.
इसके बाद, पहले अंबरीन के गले में फंदा डालकर उसे लटकाया गया और फिर उसकी लाश को गाड़ी में जला दिया गया जिसमें साइमा का अपहरण हुआ था.
प्रांतीय सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












