तीन दिन के दौरे पर वियतनाम पहुंचे ओबामा

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन दिन के दौरे पर वियतनाम पहुंच गए हैं. वियतनाम युद्ध के बाद से ओबामा इस देश की यात्रा करने वाले अमरीका के तीसरे राष्ट्रपति हैं.

ओबामा का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जबकि अमरीका प्रशांत महासागर क्षेत्र के सहयोगी देशों के साथ संबंध बेहतर करने की कोशिश में है और वियतनाम के साथ उसके रिश्तों में गर्माहट देखी जा रही है.

वहीं वियतनाम चाहता है कि अमरीका उस पर 1984 से लगे हथियार खरीद प्रतिबंध हटा ले.

अमरीका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने ओबामा की यात्रा के पहले जानकारी दी थी कि ओबामा की यात्रा के दौरान अमरीका की ओर से वियतनाम को हथियार बेचने पर लगाए गए प्रतिबंध पर भी चर्चा हो सकती है.

साल 2014 में जब प्रतिबंध में आंशिक छूट दी गई थी तब चीन ने नाखुशी जाहिर की थी.

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि, अमरीका ने संकेत दिया है कि प्रतिबंध सिर्फ तभी हटाया जा सकता है जबकि वियतनाम में मानवाधिकार की स्थिति में सुधार हुआ हो.

अपने दौरे के दौरान ओबामा वियतनाम को इस बात के लिए तैयार करने की कोशिश करेंगे कि वो अमरीका की अगुवाई वाले ट्रांस पैसेफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) मुक्त व्यापार समझौते के रास्ते की बाधाएं दूर करे.

वियतनाम के बाद ओबामा जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे. वो हिरोशिमा का भी दौरा करेंगे. ऐसा करने वाले वो अमरीका के पहले राष्ट्रपति होंगे.

हिरोशिमा में साल 1945 में अमरीका की ओर से गिराए गए परमाणु बम से करीब 1 लाख 40 हज़ार लोगों की मौत हुई थी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)