ओबामा की चेतावनी पर ब्रिटेन में ग़ुस्सा

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ये चेतावनी दी है कि ब्रिटेन अगर यूरोपीय संघ से बाहर हो गया तो अमरीका के साथ कारोबारी संबंध बनाने में उसे 10 साल लगेंगे.
ओबामा ने ये भी कहा कि बाहर जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन का असर कम हो सकता है.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ओबामा ने कहा, "इसमें अब से पांच साल लग सकते हैं बल्कि 10 साल लग सकते हैं जब तक कि हम वास्तव में कुछ कर पाएं.’’
ओबामा की चेतावनी से ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से बाहर जाने के लिए अभियान चला रहे लोग खासे नाराज़ हैं.

इमेज स्रोत, Getty
यूकेआईपी के नेता निगेल फराज ने ओबामा के बयान को 'निरा बकवास' कहा है.
निगेल फराज ने बीबीसी से कहा है, "किसी अमरीकी राष्ट्रपति का लंदन आ कर हमें धमकी देते सुनना मुझे नहीं लगता कि हजम होगा.’’
फराज का कहना है कि ओमान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अमरीका से कारोबारी संबंध बना रहे हैं और राष्ट्रपति ब्रिटेन को "पाठ पढ़ा’’ रहे हैं.
लेबर पार्टी के सांसद गिसेला स्टुअर्ट ने भी कहा है कि अमरीका का ब्रिटेन पर एक 'बेकार हो चुके संगठन' में बने रहने के लिए दबाव डालना 'असाधारण' बात है.

इमेज स्रोत, AP
ओबामा ने पहले भी कहा था कि यूरोपीय संघ से बाहर होने के बाद ब्रिटेन अमरीका से कारोबारी संबंधों की 'लाइन में पीछे' चला जाएगा.
एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि ब्रिटेन अमरीका के साथ समझौता करने में यूरोपीय संघ से तेज़ नहीं हो सकता.
अमरीकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी है कि इसके कारण यूरोप में और फिर दुनिया में भी ब्रिटेन का असर कम होगा .
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












