तस्करों, माफियाओं पर हवाई हमलों की तैयारी

इमेज स्रोत, AFP

कोलंबिया की सरकार ने कहा है कि वो नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन करने वाले गिरोहों के ख़िलाफ़ हवाई छापा मारेगी.

रक्षा मंत्री लुई कार्लोस विएगस ने कहा कि सेना समेत पूरी सरकारी पुलिस फोर्स को इनसे मुक़ाबले के लिए लगाया जाएगा.

विएगस ने कहा कि राज्य के सशस्त्र सैन्य समूहों को बिना किसी अपवाद के ताक़तवर माफियाओं को ख़त्म करने के लिए लगाया जाएगा.

ये गिरोह पांच साल पहले अल्वारो रेबै की सरकार में दक्षिणपंथी अर्द्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी के बर्ख़ास्त होने के बाद अस्तित्व में आए.

अधिकारियों का कहना है कि देश में अभी तीन आपराधिक गिरोहों के क़रीब तीन हज़ार सदस्य हैं.

देश के सबसे बड़े विरोधी वामपंथी समूह फार्क के साथ पांच साल से चल रहे संघर्ष को ख़त्म करने के लिए हो रही शांति वार्ता को देखते हुए अभी उनके ख़िलाफ़ हवाई छापे को स्थगित कर दिया गया है.

इमेज स्रोत,

सरकार ने क्लान उसूगा, लोस पेलूसोस और लोस पुंटिलेरोज इन तीनों समूहों को निशाने पर रखा है.

क्लान उसूगा सबसे बड़ा गिरोह है और कथित तौर पर मध्य अमरीका तथा अमरीका में कोकीन की तस्करी करता है.

लोस पेलूलोस समूह का मेक्सिको के ताकतवर सिनालोआ कार्टेल के साथ मज़बूत संबंध हैं और कोलंबिया के कोटाटूंबो क्षेत्र में तस्करी में लिप्त है.

समीक्षकों का कहना है कि अब जबकि सरकार फार्क के साथ शांति वार्ता में किसी नतीज़े पर पहुंचने वाली है, ऐसे में संगठित अपराधियों के साथ लड़ाई में सेना को उतारने का फ़ैसला योजना में तेजी से बदलाव ला सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)