जंगल से 18 दिन बाद बच्ची जिंदा लौटी

इमेज स्रोत, Reuters
कोलंबिया के जंगल में खो गई सात साल की बच्ची करीब तीन हफ्तों बाद सही सलामत मिल गई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार जेसिका पेट्रीशिया जब अपने माता-पिता के साथ टेरोना नेशनल पार्क नारियल चुनने गई तो वहां गुम हो गई.
स्थानीय अधिकारी अलबेस फ्यूनटस का कहना है कि बच्ची के पांवों के जख्म को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि वो जंगल में काफी भटकी है.
जेसिका को खोजने के लिए जमीनी और हवाई स्तर पर व्यापक अभियान चलाया गया जिसमें उत्तरी कोलंबिया के सैकड़ों अधिकारी शामिल हुए.
एक गुमनाम फोन कॉल के बाद वो जंगल के एक वीरान झोंपड़े में मिली.
जंगल में किसी बच्चे के गुम होने और फिर सही-सलामत मिलने की ये कोई पहली घटना नहीं है.

इमेज स्रोत, Reuters
कुछ हफ्ते पहले ही पश्चिमी कोलंबिया के जंगलों में हवाईजहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक मां और उसका बच्चा खो गए थे. वे पांच दिनों बाद जीवित मिले.
जेसिका की मां एलिना कोर्ट्स ने कहा, "ईश्वर का शुक्रिया कि उसने मेरी बच्ची को इतने दिनों तक जीवित रखा. देश की पुलिस का भी धन्यवाद."
पुलिस गुमनाम फोन करने वाले शख्स का पता लगा रही है, जिसने बच्ची का पता बताया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












