कोलंबिया के वांछित ड्रग माफिया की गिरफ्तारी
दक्षिण अमरीकी देश कोलंबिया के सबसे वांछित ड्रग माफिया में से एक को पड़ोसी देश वेनेजुएला में गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीगो पेरेज हेनाओ को उनके कई अंगरक्षकों के साथ गिरफ्तार किया गया. उन पर एक आपराधिक गुट का नेतृत्व करने का आरोप है.
पुलिस का कहना है कि जहां से डीगो पेरेज को गिरफ्तार किया गया वहां वे एक खेत प्रबंधक की हैसियत से रह रहे थे.








