पाक: मंदिर में चोरी, सिखों-हिंदुओं का प्रदर्शन

मंदिर में चोरी के ख़िलाफ़ विरोध

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के एक मंदिर में हुई चोरी के ख़िलाफ़ क्वेटा में हिंदू और सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

यह प्रदर्शन शनिवार शाम को क्वेटा शहर के मनान चौक पर आयोजित किया गया था.

बलूचिस्तान के ज़िला कछी के हाजी शहर में मंदिर में चोरी की घटना 11 दिन पहले हुई थी.

हिंदुओं के मुताबिक़ मंदिर से नक़दी के अलावा दो धार्मिक किताबें भी चोरी हुई हैं.

प्रदर्शनकारी डॉक्टर रवि सिंह का कहना था कि घटना में शामिल लोगों की अब तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है और ना ही पवित्र पुस्तकों की बरामदगी हुई है.

प्रदर्शन में शामिल कमल कुमार राजपूत का कहना था कि प्रदर्शनकारी इस बात से भी ख़फ़ा थे कि नौकरियों में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित पांच फीसदी कोटे की सीटे भरी नहीं जा रही हैं.

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और पुख़्ता किया जाए ताकि आगे से वहां कोई अप्रिय घटना न हो.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)