पाक-अफ़गानिस्तान सीमा की हलचल

अफ़गानिस्तान से लाखों लोग पाकिस्तान आकर बसे हैं.

पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच आवाजाही के लिए कोरम और ख़ैबर एजेंसी दो मुख्य रास्ते हैं. पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमले के बाद पाकिस्तान ने अफ़ग़ानियों के वहां आने पर निगरानी सख़्त कर दी है.
पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी अधिकारियों ने हाल के दिनों में कोरम क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाले अफ़गान नागरिकों को क्षेत्र खाली करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी थी.
पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, 80 के दशक में रूस के ख़िलाफ़ जंग के दौरान लाखों अफ़गान शरणार्थियों ने पाकिस्तान में पनाह ली थी. इनमें से कई परिवार ख़ैबर प्रांत के पाक-अफ़गान सीमा क्षेत्रों में रहने लगे थे.
पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अनुमानों के मुताबिक़ पाकिस्तान में इस वक़्त लगभग 20 लाख से अधिक अफ़गान शरणार्थी हैं जिनमें से दस लाख अवैध रूप से रह रहे हैं.
पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अफ़गानिस्तान से आने वाली कुछ महिलाओं को ठेलों में बिठा कर लाया जा रहा है.
पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सरकार आरोप लगाती रही है कि पाकिस्तान में होने वाले आतंकवाद और जबरन वसूली की घटनाओं में अफ़गान नागरिक शामिल हैं.