नवाज़ शरीफ़ के गिने चुने दिन बचे: बिलावल

इमेज स्रोत, Getty
पनामा लीक्स में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के परिवार के लोगों के नाम आने के बाद उनके इस्तीफे की मांग लगातार ज़ोर पकड़ रही है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बाद अब पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने भी नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफे की मांग की है.
पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दें.
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की, "जब तक पनामा लीक्स को लेकर जांच हो, आप इस्तीफा दें और जब आप इन आरोपों से बरी हो जाएं तो फिर प्रधानमंत्री का पद संभाल लें."
बिलावल ने कहा, "मियां नवाज़ शरीफ़ साहब आपके गिने चुने दिन रह गए हैं."

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ख़ान ने लाहौर में कहा कि बिलावल भुट्टो की मांग सही है.
पिछले दिनों इस्लामाबाद में बड़ा जलसा करने करने के बाद इमरान ख़ान रविवार को सत्ताधारी पीएमएल-एन के गढ़ लाहौर में रैली करने जा रहे हैं.
पिछले दिनों लीक हुए पनामा पेपर्स में ऐसे लोगों के नाम सामने आए जिन्होंने टैक्स बचाने के लिए फर्जी विदेशी कंपनियों में अपना पैसा लगा रखा है.
इनमें नवाज शरीफ के परिवार के कई सदस्यों का नाम भी है, हालांकि वो इस तरह के आरोपों से इनकार करते हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












